श्री बालाजी संकीर्तन संघ समस्त भक्त जनों में भगवान् श्री बाला जी की आस्था निरंतर बनाये रखने के मकसद से 11 मार्च सन 2019 को शुरू किया गया था | यह संघ भगवान् श्री बाला जी की महिमा का गुणगान समय-संमय पर नियमित रूप से कीर्तन व् भजन के माध्यम से करता है | कोई भी व्यक्ति मात्र 500 रूपये की दक्षिणा देकर संघ का आजीवन सदस्य बन सकता है |
बाला जी संघ भजन – कीर्तन के साथ एक बड़े स्तर पर सामाज सेवा के कार्यों से भी नियमित रूप से जुड़ा रहता है | इन समाज सेवा के कार्यों में गरीब परिवारों की कन्याओं का सामूहिक विवाह आयोजन, उनकी शिक्षा में सहायता, शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों की आवश्यक उपकरण जैसे की पहिया – कुर्सी, सुनने के यंत्र इत्यादि देकर सहायता करना , व् भंडारे का आयोजन करना सम्मलित हैं |
कोई भी व्यक्ति मात्र 500 रूपए का योगदान दे कर संघ की आजीवन सदस्यता प्राप्त कर सकता है |