बाला जी मेरा संकट काटो आज
बालाजी मेरा संकट काटो आज मैं दुखिया दर पे आई,
संकट ने गणी सताई,
बाबा जी मेरा संकट काटो आज मैं दुखिया दर पे आई
काया मैं दर्द गहना से बाबा करले नरमे निघा,
बाला जी सारी दुनिया में आई हांडी कही मिली ना मेरी दवाई,
बाला जी मेरा संकट काटो आज मैं दुखिया दर पे आई
तने संकट मोचन कहते मेरी आंख से आंसू बहते,
बाला जी करिये मेरे गम का इलाज करिये ना जग में हसाई,
बाला जी मेरा संकट काटो आज मैं दुखिया दर पे आई
विश्वाश तेरा है बाहरी ओ शंकर के अवतारी,
बताया तेरा मेहंदीपुर में धाम मैं हरने में दोहरी आई,
बाला जी मेरा संकट काटो आज मैं दुखिया दर पे आई