0172-2691975, 7372000009 Contact@shreebalajisangh.com

About us

जय श्री बाला जी

हर हर बालाजी, घर घर बालाजी

श्री बालाजी संघ (रजि ) चंडीगढ़ , एक मात्र ऐसा संघ है जोकि चंडीगढ़ , पंचकुला एवं मोहाली में निशुल्क कीर्तन हर मंगलवार रात्रि 8 बजे से 11 बजे तक Tricity में भक्तो के सान्निध्य से उनके द्वारा निर्धारित जगह पर करते है | जिसमे हर मंगलवार हजारो भगत बालाजी महाराज के चरणो में धोक लगाते है एवं सैंकड़ो की गिनती में रेगुलर भक्त कीर्तन मे आकर गुणगान करते है |

यू तो बाबा के भक्त कई वर्षो से बाबा के भजनो से जुड़े हुए है किन्तु संघ की नीव 12 जून 2018 में सेक्टर – 40 में एक मीटींग के दौरान रखी गई तथा 10 से 12 भक्तो ने मिलकर पहला कीर्तन श्री कन्हैया मित्तल जी की अध्यक्षता में सेक्टर – 22 दशहरा मैदान में किया गया |

ज्यूही पहला कीर्तन सम्पन हुआ सभी भक्तो की बधाइयाँ एवं सहयोग से संघ ने अग्र्सग होकर कार्य करने शुरू किए तथा एक साल के अंदर ही 500 सदस्य बना लिए जोकि तन मन धन से संघ के लिए कार्य करने लगे |

पहला विशाल उत्सव 11 मार्च 2019 को सैक्टर 46 दशहरा मैदान में रखा गया जिसमे करीब 1000 से 15000 भक्तो ने अपनी हाजरी लगाई |

दूसरा विशाल उत्सव अप्रैल महीने में हनुमान जन्योत्सव सेक्टर 40 में मनाया गया जिसकी सफलता के बाद संघ ने पीछे मुड़कर नहीं देखा तथा Tricity का चहीता श्री बाला जी संघ बन गया |

श्री बाला जी संघ भजनो के साथ साथ जन कल्याण के लिए अग्रसर रहता है जिसमे कई विध्यार्थीयो के स्कूल , कॉलेज की फीस , गरीब लड़कियों के विवाह, भण्डारे दित्यांगो की मदद (Tricycle, Wheel chair) आदि कार्य करता रहता है |

मैं कन्हैया मित्तल (संघ प्रधान ) श्री बाला जी संघ के नाते अपने सभी संघ के सदस्यों तथा देशवासियो से विनती करुँगा, हमे अपना आशीर्वाद यूं ही प्रदान करते रहे |

हर चार महीने बाद श्री बाला जी संघ बाला जी महाराज के सरूप के साथ हजारो भक्तो को लेकर पैदल यात्रा भी करते है जोकि सेक्टर 32A से माता मन्सा देवी तक जाती है |

संघ की सदस्यता मात्र 500 रुपए आजीवन है | कीर्तन पहले आयो पहले पाओ के तहत बुक किया जाता है यदि व्यक्ती सदस्य नही है तोभी कीर्तन की बुकिंग करवा सकता है |